नवगछिया – ट्रक चालकों के हड़ताल के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग और विक्रमशिला सेतु पथ वनवे हो जाने के कारण विक्रमशिला सेतु पथ और विक्रमशिला सेतु पर दिनभर जाम लगा रहा. देर शाम नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खुद सड़क पर डंप ट्रकों को हटवाने का प्रयास करते देखे गए. जाम का कारण विक्रमशिला सेतु पर भागलपुर क्षेत्र में दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर भी बताया जा रहा है. हालांकि दोपहर बाद तक ही दोनों ट्रकों को सेतु से हटाया जा चुका था. दिन भर लोगों को नवगछिया से भागलपुर जाने और आने में तीन से 4 घंटे का वक्त लग जा रहा था तो देर शाम की स्थिति और ज्यादा भयावह हो गई थी.
विक्रमशिला सेतु पर कई यात्री वाहन और मालवाहक वाहन घंटों जाम में फंसे दिखे. प्रवक्ता पुलिस कार जाह्नवी चौक टी ओ पी पुलिस जाम हटाने का भरसक प्रयास कर रही थी लेकिन देर शाम समाचार लिखे जाने तक जाम की स्थिति यथावत देखी गई. जानकारी मिली है कि ट्रक चालकों के हड़ताल के कारण विक्रमशिला सेतु पहुंच समेत राजमार्ग के भी कुछ हिस्से पर सुबह से ही ट्रकों की लंबी कतार एक तरफ खड़ी हो गई थी. जिसके कारण सड़क वन वे हो गया फिर विभिन्न जगहों पर ओवरटेक के कारण देखते ही देखते भयानक जाम लग गया.