


नवगछिया । विक्रमशिला सेतु पर मंगलवार सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे पुल पर लंबा जाम लग गया। हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी मंगलम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना सुबह करीब 7 बजे हुई, जब नवगछिया और भागलपुर की ओर से आ रहे दो तेज रफ्तार ट्रक आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक की पट्टी टूट गई। दुर्घटना के कारण पुल पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्री, स्कूली बच्चे और ऑफिस जाने वाले लोग घंटों फंसे रहे।

सूचना मिलते ही यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई शुरू की। उन्होंने खुद कमान संभालते हुए वन-वे ट्रैफिक लागू कर तीन घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से विक्रमशिला सेतु पर ट्रैफिक प्रबंधन को और सख्त करने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
