


नवगछिया – विक्रमशिला सेतु और पथ पर शुक्रवार को भी सुबह से शाम तक रह रह कर जाम लगता रहा. लोगों को भागलपुर से नवगछिया आवागमन में एक घंटे से आधे घंटे का समय अतिरिक्त लग रहा था. हालांकि सेतु और सेतु पथ पर दिन भर पुलिस रह रह कर लग रहे जाम को हटाने का प्रयास किया जा रहा था. इधर मकंदपुर चौक पर भी दोपहर बाद कुछ देर के लिये जाम लगा गया, जिससे वाहन चालकों और आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
