नवगछिया के विक्रमशिला सेतु पर गाड़ी खराब होने से जाम लग गया. जाम काफी लंबा था. जाम पुल से लेकर खगड़ा तक 10 किलोमीटर तक था. पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार थी. जाम में बस, ट्रक, जीप, कार सहित कई वाहन घंटों फंसे रहे. जाम शाम के छह बजे से ही लगा हुआ था. समाचार लिखे जाने तक जाम क्लियर नहीं हुआ था. जाम में कई एम्बुलेंस भी फंसा हुआ था.
एम्बुलेंस पूर्णिया से रेफर रोगी को भागलपुर लेकर जा रही थी. रोगी के परिजन किसी तरह आरजू मिन्नत कर आगे बढ़ रहे थे. जाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. जाम में फंसे बच्चे व वृद्ध को काफी परेशानी हुई. इस संबंध में परवत्ता थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्रमशिला सेतु के पाया नंबर 110 के पास ट्रैक्टर खराब हो गया था. ट्रैक्टर को किरान के द्वारा पुल पर बाहर लाने का प्रयास किया जा रहा है.
जाम को छुड़ाने के लिए परवत्ता थाना की पुलिस, जाह्नवी चौक टीओपी की पुलिस लगी हुई थी. कितु जाम इतना भयानक था कि पुलिस की मौजूदगी भी बेअसर साबित हो रही थी. पुल के दुर्घटना स्थल के पास वन वे करके किसी तरह गाड़ी को निकाला जा रहा था. 10 मिनट के सफर पार करने में दो से तीन घंटा का समय लग जाता था. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में गाड़ी को हटाया गया तब जाम खोला जा सका. जाम के कारण कई लोग सर पर समान रखकर पैदल पुल पार करते दिखें.