


भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर मंगलवार अहले सुबह दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे पुल पर भारी जाम लग गया। हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी मंगलम अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुल पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

घटना करीब 7:00 बजे हुई, जब नवगछिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक (HR55 X 3431) की भिड़ंत भागलपुर से आ रही ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक की पत्ती टूट गई, जिससे पुल पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षतिग्रस्त ट्रक को हटवाने और टूटे हिस्से की मरम्मत का कार्य तेज गति से शुरू करवाया। इस दौरान वन-वे ट्रैफिक चलाकर यात्रियों को निकाला गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुल पर यातायात बहाल हो सका।
यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने कहा:
“हमें जानकारी मिली कि विक्रमशिला सेतु पर दो ट्रक की टक्कर से जाम लग गया है। मौके पर पहुंचकर घायल चालक को अस्पताल भिजवाया गया। यातायात को जल्द बहाल करने के लिए वन-वे ट्रैफिक शुरू किया गया और क्षतिग्रस्त ट्रक को हटवाया गया। तीन घंटे बाद यातायात सामान्य हो गया।”
