

भागलपुर। अखिल भारतीय साहित्य संस्कृति संस्थान और विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ बाराहाट ईशीपुर की बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन सी राज कोचिंग विजय कॉलोनी में हुआ। कमेटी के अध्यक्ष हरे राम निराला, डॉ योगेश कौशल, प्रो सुदामा महतो, डॉ दीपंकर, गुरुदेव सर, सचिव मुकेश आजाद, उप सचिव चंदन राज, पत्रकार शिवम गोस्वामी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर होली मिलन समारोह पर कवि गोष्ठी का शुभारंभ किया।

डॉ योगेश कौशल ने कहा, होली है भाई होली है बुरा ना मानो होली है।
आओ मिलकर खुशियां मनाये, अपनों को हम रंग लगाए। किसी को ना ठेस पहुंचाए, नए नए पकवान खाएं। सबों ने कविता के माध्यम से हवा में गुलाल है, चारों ओर कमाल है खुशियां है, उड़ रही है यह होली का धमाल है। वही होली की महत्व एवं होली पर हुरदंग नहीं करने की बात कही। छोटे-छोटे बाल कवियों ने कविता एवं डांस के माध्यम से होली पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली।