जाम को लेकर शहर में रहा अफरा-तफरी का माहौल
भागलपुर, विक्रमशिला सेतु पर देर रात ट्रक खराब हो जाने के कारण देर रात से ही लगी जाम सुबह तक लगी रही। जाम के कारण हजारों गाड़ियां नवगछिया से लेकर बाईपास और जगदीशपुर तक घंटों जाम में खड़ी रही। वही यात्रियों को जाम से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही ट्रकों की लंबी कतार 10 किलोमीटर तक लग गई। जिसके बाद सुबह पुलिस के द्वारा खराब पड़ी ट्रकों को क्रेन के माध्यम से हटाया गया। जिसके बाद धीरे धीरे कर परिचालन शुरू किया गया है। विक्रमशिला सेतु जाम होने के कारण नवगछिया कहलगांव और दुमका की ओर से आने वाली गाड़ियां घंटों जाम में खड़ी रहे।