


भागलपुर: विकसित भारत युवा संसद 2025 का आगाज आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में हुआ। यह दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहरलाल, रजिस्ट्रार प्रो. रामाशीष पूर्वे, DSW प्रो. विजेंद्र कुमार, प्रॉक्टर प्रो. अर्चना कुमारी साह, NSS के कोऑर्डिनेटर डॉ. राहुल कुमार और युवा अधिकारी जनक राज मीणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. जवाहरलाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में भागलपुर जिले के साथ-साथ बिहार के अन्य जिलों के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए हैं। कुलपति ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को देश की राजनीति की सच्चाई से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि “विकसित भारत” के तहत 300 जिलों में कार्यक्रम हो रहा है, जिनमें से 14 नोडल जिलों में भागलपुर भी शामिल है।
