


विमला देवी नेत्रालय गौशाला रोड नवगछिया के डा. संदीप कुमार गुप्ता द्वारा डिमाहा गांव के पंचायत कृषि कार्यालय में 148 नेत्र रोग मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। 31 मरीजों को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन हेतु विमला देवी नेत्रालय बुलाया गया। शिविर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया। मरीजों के बीच मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया गया। मौक़े पर पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी व ग्रामीणों ने सराहनीय सहयोग किया। मौके पर नेत्रालय के सहयोगी शोएब आलम, गौतम चौधरी ल बिट्टू शर्मा वगैरह की मौजूदगी देखी गई।
