


नवगछिया के इस्माइलपुर पुलिस ने गंगा नदी से एक वृद्ध का शव बरामद किया है. वृद्ध की पहचान लक्ष्मीपुर पकड़ा निवासी 60 वर्षीय दीपो मंडल के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. देर शाम तक शव परिजनों को सौंप दिया गया था. परिजनों ने बताया कि दीपो मंडल बिनोवा बहियार में रह कर खेती करता था. चार दिनों से वे लापता थे. आज सुबह उनलोगों को सूचना मिली कि नदी में एक लाश है. जब जा कर देखा तो पता चला कि शव दीपो मंडल का है. घटना के परिजन गहरे सदमे में हैं. इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है.
