


– बरारी और जाह्नवी गंगा घाट पर नवरात्रि के पहले दिन गंगा स्नान करने आये श्रद्धालुओं की आवाजाही के कारण शनिवार को सुबह से दोपहर बाद तक भयानक जाम लगा रहा जबकि देर शाम तक विक्रमशिला सेतु वन वे ही था.


जानकारी मिली है कि सुबह पांच बजे से ही दोनों गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के आवाजाही का सिलसिला शुरू हो गया था. सुबह नौ बजे तक गंगा स्नान करने आये श्रद्धालुओं के कारण देखते ही देखते विक्रमशिला सेतु जाम की जद में आ गया तो महज एक घंटे बाद ही वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

जाह्नवी चौक टीओपी के जवानों और परवत्ता पुलिस के जवानों ने जाम हटाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन दोपहर दो बजे तक सेतु और सेतु पथ पर वाहन टस से मस नहीं हो रहे थे. दोपहर बाद जब श्रद्धालुओं के आवाजाही का सिलसिला थमा तो धीरे धीरे वाहनों का रेंगना शुरू हुआ. देर शाम तक सेतु वन वे था. जाम के दौरान खास कर यात्री वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
कई ऐसे भी चार चक्का वाहन चालक थे जो लगभग चार पांच घंटे से विक्रमशिला सेतु पर जाम में फंसे थे. दूसरी तरफ जाम के दौरान नवगछिया से भागलपुर जाने वाला ऑटो जाह्नवी चौक से ही लौट जा रहे थे. बड़ी संख्या में लोग पैदल चलकर ही पुल को पार किया. परवत्ता थाने के थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि देर शाम पर सेतु पर आवाजाही सामान्य हो गयी है. गंगा स्नान के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आ जाने से जाम लग गया था.
