नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत बड़ी मकंदपुर गांव में स्थित मध्य विद्यालय मकंदपुर में गुरुवार को मध्याहन भोजन खाने के बाद छात्रों द्वारा रखे गए जूठे बर्तन को चापाकल पर कुत्ते एवं बकरियों के द्वारा खाते हुए देखा गया, जिसको लेकर एक वीडियो वायरल हुआ। जानवर को बर्तन में खाते वीडियो में देखकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तत्काल मध्यान भोजन के डीपीओ को जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा। वहीं इस बाबत गोपालपुर
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि जानवरों को खाते हुए वीडियो हम लोगों को मिली है।
इसकी जांच संयुक्त रूप से करेंगे। वहीं इस वीडियो एवं फोटो को लेकर के विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिकांत सुमन के द्वारा बताया गया कि हम लोग रसोईया को हिदायत देते हैं कि जूठा बर्तन खुले में ना रखें लेकिन विद्यालय का गेट टूटा हुआ है जिससे जानवर पर आते जाते रहते हैं।
मालूम हो कि इस विद्यालय में कक्षा एक से लेकर के आठ तक की पढ़ाई होती है। कुल 327 बच्चे नामांकित हैं जानवर कुत्ते व बकरी द्वारा प्लेट चाटने को लेकर ग्रामीणों द्वारा इसकी वीडियो बनाकर वायरल की गई थी ग्रामीणों को आशंका है कि इससे महामारी संक्रमण फैल सकता है । वहीं कई बुद्धिजीवी लोगों ने इस मामले को मानवता से भी जोड़ा है ।