विरासत बचाओ नमन यात्रा के तहद राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज भागलपुर पहुंचे जहां पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका फूल माला व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया उसके बाद वो तिलकामांझी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उन लोगों को संबोधित किया संबोधन के उपरांत शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक भागलपुर संघ अध्य़क्ष अभय कुमार मिश्रा एवंम शारीरिक शिक्षा एवंम स्वास्थ्य अनुदेशक भागलपुर टीम द्वारा वेतन विसंगती के बारे में आवेदन उपेन्द्र कुशवाहा को दिया।
उन्होंने ने बहुत ही ध्यान से उसे पढ़ा वहीं जब मिडिया द्वारा नवनियुक्त शारीरिक शिक्षक के सिर्फ़ 8000 मानदेय पर सवाल किया गया तों उन्होंने का हां ये सवाल तों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किया जाना चाहिए जो बोलते है की हम अच्छी शिक्षा देंगे लेकिन जो बहाली प्रक्रिया 2महीने में पूरा हो जाना चाहिए वहीं 2साल में भी पूरा नहीं हो पता बच्चों में खेल का क्या बढ़ावा होगा जब शिक्षकों को ही सही मानदेय नहीं मिलेगा हर तरफ घोटाला ही.
घोटाला है वहीं भागलपुर अध्य़क्ष अभय कुमार मिश्रा ने कहा की हमलोगों को एक दैनिक मजदूर से भी कम वेतनमान मिला रहा है साथ ही साथ विद्यालय में आंशिक रूप से रखा गया है इस स्थिति में ना तों बच्चों को सही खेल सीखा सकते और ना ही ख़ुद के परिवार का भरण पोषण कर पा रहे है जिसके कारण उनको आपने काम में संतुष्टि नहीं मिल रही हमलोग दर दर भटकने को मजबूर है