


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गांव के एक वृद्ध की गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया है. मामले में लापता वृद्ध के पौत्र हिमांशु कुमार ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर
दस सितंबर की सुबह से दादा राजेन्द्र यादव उर्फ झींगों यादव ( 68 ) का लापता होने का रिपोर्ट बुधवार को दर्ज कराया है.परिजन पंद्रह दिनों तक काफी खोजबीन किया.पुलिस सब इंस्पेक्टर आकंक्षा सिन्हा ने बताया कि पुलिस खोजबीन में जुट गयी है.

