


नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव का जहां पर एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला को डायन का आरोप लगाकर जबरन जहर खिलाकर हत्या करने का प्रयास किया गया. पीड़ित महिला की पहचान रसलपुर गांव निवासी विवेकानंद यादव की 65 वर्षीय पत्नी संजुला देवी के रूप में हुई है. संजुला देवी ने कहा है कि दो माह पूर्व मंटू यादव की भतीजी की मौत बिजली के करंट लगने से हो गई थी. उस समय किसी के मुंह से भी तंत्र-मंत्र की कोई बात नहीं निकली थी.

परंतु दो माह बाद मंटू यादव और उनकी पत्नी खुशबू देवी तथा उनके भाई घंटू यादव मेरे ऊपर डायन होने का आरोप लगा रही है. उनका कहना है कि मैंने ही उनकी भतीजी की दो माह पूर्व तंत्र-मंत्र से हत्या कर दिया है. आगे उन्होंने बताया कि बीते रविवार की सुबह मैं टहलने के लिए विनोद यादव के बासा की तरफ जा रही थी, तभी चार अज्ञात नकाबपोश लोगों ने आकर मुझे पीछे से कसकर पकड़ लिया और एक ने मेरे मुंह में सब्जी धोने वाला फाइटर जहर जबरन मेरे मुंह में डाल दिया. जिसके कारण मैं वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ी और वे सभी लोग वहां से भाग गए.

मुझे अचेत अवस्था में लोगो ने देखकर इसकी जानकारी मेरे परिजनों को किसी ने दिया. जिसके बाद मेरे परिजन उठाकर मुझे वहां से नवगछिया अस्पताल लाया. पूछने पर की क्या इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, तो उन्होंने कहा कि हम लोग डरे सहमे हुए हैं अगर केस करेंगे तो वे लोग कुछ भी कर सकते हैं. इसलिए डर से पुलिस को इस घटना की सूचना नहीं दिए हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए महिला को भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल परिजन इस घटना से डरे सहमे हुए हैं.

