भागलपुर: राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन, भारत ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को जगदीशपुर प्रखंड के हड़वा ग्राम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की उपस्थिति में नदी किनारे सैकड़ों पौधों का रोपण किया था। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाना था। अब तक वहां 600 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं।
हालांकि, यह बेहद चिंता का विषय है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मिट्टी की कटाई की जा रही है और पौधों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए आज पौधों की सुरक्षा के लिए माननीय जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के जवाब में, जिलाधिकारी के प्रभार में माननीय डीडीसी महोदय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीओ को स्थल निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। संगठन के सभी पदाधिकारियों ने डीडीसी महोदय का आभार व्यक्त किया है।