नवगछिया
सैदपुर पंचायत के वीरनगर में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढता जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के तीन लोगों के डायरिया पीडित होने से समूचे गाँव में हडकंप मचा हुआ है। ग्रामीण डोमी ठाकुर ने बताया कि सबसे पहले मेरी पोती को डायरिया की शिकायत पर पीएचसी में इलाज हेतु भरती कराया।
गुरुवार को इलाज के बाद उसे घर से गया कि शुक्रवार की दोपहर को छोटा लडका मुकेश को उल्टी व दस्त होने पर पीएचसी में भर्त्ती कराया। पुनः देर रात को बडी बहू को उल्टी दस्त की शिकायत पर पीएचसी में इलाज हेतु लाया। जहाँ दोनों का इलाज किया जा रहा है। बताते चलें कि वीरनगर में बाढ का पानी फँसा हुआ है।
धीरे -धीरे पानी घर -आँगने से निकलने के बाद वीरनगर में डायरिया ने पाँव पसारना प्रारंभ कर दिया है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार-उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को साफ -सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए। भोजन से पहले साबुन से हाथ को साफ कर तथा पानी को उबाल कर पीना चाहिए।