

अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध सह नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के श्री कृष्ण मंदिर में गुरुवार की संध्या जयघोष के बीच भगवान श्री कृष्ण का प्रतिमा का स्थानीय गोसाईं गाँव गंगा घाट पर विषर्जन किया गया ।
बताते चलें कि भगवान का जन्मोत्सव पूजा अर्चना ,प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन कोरोना काल में किया गया ।

वहीं कोरोना काल के कारण जहां इस वर्ष कोई भव्य आयोजन नहीं हुआ , वहीं इस बार मेला का आयोजन भी नहीं किया गया ।
मंदिर के पुजारी विपिन कुमार झा ने बताया कि कोरोना काल एवं लॉक डाउन के कारण इस वर्ष 2020 में सिर्फ़ मंदिर के पुजारी एवं पुरोहित द्वारा भगवान की पूजा अर्चना प्राण प्रतिष्ठा किया गया बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष भगवान श्री कृष्ण के दरबार में कई भक्तों द्वारा बाँसुली चढ़ाई जाती हैं । भक्तों का कहना हैं कि इस दरबार में जो भी सच्चे मन से कुछ मांगता हैं भगवान जरूर पूरी कर देते हैं । माता द्वारा सच्चे मन से मांगने पर भगवान स्वयं उनके गोद में खेलनें बालक स्वरूप जरूर आ आते हैं मन्नत पूरी होनें पर माता द्वारा बाँसुली भगवान को चढ़ाया जाता हैं ।

इस बार कोरोना महामारी के कारण मेड़ पर भगवान श्री कृष्ण का विशाल भव्य प्रतिमा का निर्माण भी नही कराया गया । मंदिर में एक छोटे आकार का अलग से प्रतिमा बिठाई गयी जिसका विषर्जन पालकी शोभायात्रा के साथ गुरुवार संध्या में किया गया ।
वहीं विषर्जन में मटका फोड़ने पर गोसाईं गाँव के युवा को 501 रुपये का पुरुस्कार दिया गया ।

