

नवगछिया : गर्मी आने से पूर्व जिला अग्निशमन कार्यालय नवगछिया की ओर से विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत यूको बैंक ढोलबज्जा बाजार, कदवा ओपी, गोला टोला कदवा, प्राथमिक विद्यालय खैरपुर, स्टेट बैंक झंडापुर व अन्य स्थानों पर मार्क ड्रिल करवाया गया. पंपलेट, लिफलेट बांट कर लोगों को आग के प्रति जागरूक किया गया.
