5
(2)

नवगछिया। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा माह जून 2025 तक राज्य के समस्त अंचलों के सभी राजस्व ग्रामों में विशेष सर्वेक्षण कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए सभी अचंलो में शिविर प्रभारी पदाधिकारी पदस्थापित किये गए है। इसी कड़ी में मंगलवार को बिहपुर प्रखंड के ट्रायसम भवन में प्रखंड प्रमुख रीमा देवी को अध्यक्षता में बैठक (ग्राम सभा) का आयोजन हुआ। बैठक में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सोनू कुमार भगत, बंदोबस्त सहायक पदाधिकारी कुंदन कुमार लाल, बिहपुर बीडिओ सत्यनारायण पंडित, सीओ लवकुश कुमार, उपप्रमुख एनामुल, विशेष सर्वेक्षण अमीन, कानूनगो एवं सभी मुखिया, उपमुखिया समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं अन्य की उपस्थिति थी।

बैठक में विशेष सर्वेक्षण कार्य हेतु नियोजित कर्मियों का पदानुक्रम में विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी सह-शिविर प्रभारी पदाधिकारी को लगाया गया है। विशेष सर्वेक्षण अमीन के कार्यकलाप, व्यवहार अथवा कदाचार की शिकायत संबंधित शिविर के कानूनगो से की जा सकती है। यही व्यवस्था कानूनगो के संदर्भ में भी लागू होगा इसके लिये सुनवाई पदाधिकारी विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह शिविर प्रभारी पदाधिकारी होंगे। ग्राम सभा में विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो एवं विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त के द्वारा विस्तार पूर्वक विशेष सर्वेक्षण के महत्व, आवश्यकता, प्रक्रिया एवं अभिधारी के स्तर से उपलब्ध कराये जाने वाले दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी दी। अपनी जमीन की मेड़ को अभिधारी/सुधारी (रैयत) ठीक-ठीक बना दें और उसे सीमांकित कर लें। रैयत भूभि के स्वामित्व संबंधी समस्त दस्तावेजों को यथासंभव अद्धतन कर लें तथा उसका विवरण खेसरा सहित प्रपत्र 2 में भरकर शिविर में जमा कर दें।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: