


नारायणपुर प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में शनिवार को बीडीओ खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में विशेष मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ के साथ बैठक की गयी. मतदाता सूची संधारण कार्य को ससमय संपन्न कराने व रविवार को विशेष कैंप में सभी बीएलओ को उपस्थित होकर प्रपत्र 6, 7और 8 का संधारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने बीएलओ को निर्देश दिया है कि डोर टू डोर जाकर छुटे हुए वोटर का सर्वे कर मतदाता सूची में जोड़े.कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.इस दौरान सभी बीएलओ को नवप्रकाशित निर्वाचन सूची के साथ -साथ प्रपत्र 6, 7 व 8 का वितरण किया गया. मौके पर बीएलओ पर्यवेक्षक रविकांत शास्त्री, दीपक कुमार सिंह, मो. फारुक अली आदि मौजूद थे.

