


टिकट यात्रियों से ₹2.41 लाख जुर्माना वसूला
प्रदीप विद्रोही
भागलपुर। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने रेलवे नियमों का पालन सुनिश्चित करने और बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। 18 दिसंबर 2024 को मालदा टाउन – बरहरवा और साहिबगंज – भागलपुर – जमालपुर – किऊल सेक्शन पर एक प्रभावी टिकट चेकिंग अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता और वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक सुदेब भट्टाचार्य के निर्देशों के तहत वाणिज्यिक निरीक्षकों की एक टीम,

जिसमें प्रणय कुमार, फूल कुमार शर्मा, संजीव कुमार गुप्ता, मुख्य टिकट निरीक्षक अमर कुमार और श्री डीके चौरसिया सहित अन्य टिकट-चेकिंग स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के साथ यह अभियान चलाया गया। इस अभियान को पूरी तरह से योजना के तहत और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आयोजित किया गया।
इस अभियान के दौरान 374 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पाया गया और मौके पर ₹2,41,540/- का जुर्माना वसूला गया।

