


नवगछिया : सोनपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रौशन कुमार के निर्देश पर कटिहार-बरौनी रेलखंड के कुर्सेला से थाना बिहपुर तक एक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 95 बिना टिकट यात्री पकड़े गए, जिनसे कुल ₹39,240 का जुर्माना और किराया वसूला गया।
यह विशेष अभियान वाणिज्य निरीक्षक चुन चुन कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक राम बालक यादव, नवगछिया स्क्वायड के सभी टिकट निरीक्षक और आरपीएफ के सहयोग से संचालित किया गया।

टिकट चेकिंग की गई इन गाड़ियों में:
नवगछिया खंड के थाना बिहपुर स्टेशन पर चलाए गए इस अभियान में कई गाड़ियों में टिकट चेकिंग की गई, जिनमें प्रमुख थीं:

- 15714 कटिहार-पटना इंटरसिटी
- 13163 हाटे बाजारे एक्सप्रेस
- 63307 कटिहार-समस्तीपुर सवारी गाड़ी
कुर्सेला स्टेशन पर भी सघन टिकट जांच की गई, जिसमें ये ट्रेनें शामिल थीं:
- 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस
- 63304 समस्तीपुर-कटिहार सवारी गाड़ी
- 63303 कटिहार-समस्तीपुर सवारी गाड़ी
