


- पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
नवगछिया बाजार के बिषहरी स्थान स्थित पवन राय के मनिहारा दुकान में नवगछिया पुलिस ने छापेमारी कर 50 हजार रुपये मूल्य का पटाखा जब्त कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनिहारा दुकान में छापेमारी की थी. छापेमारी के क्रम में पता चला है कि जिस तरह से भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण किया गया था, उसके अनुरूप सुरक्षा या प्रशासनिक वैधता नहीं ली गयी थी.

छापेमारी के दौरान दुकान से मिले सभी पटाखों की सूची तैयार की गयी जिसके बाद पटाखों को नवगछिया थाना लाया गया. मामले में जोगेश कुमार और अमित कुमार को गवाह बनाया गया है. नवगछिया थाने में दंडाधिकारी के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इधर सूत्र बताते हैं कि नवगछिया में कई दुकान ऐसे हैं, जहां पर अनाधिकृत रूप से पटाखे का कारोबार किया जाता है. अनाधिकृत रूप से पटाखों का भंडारण निश्चित रूप से आस पास की आबादी के लिये बेहद खतरनाक है. स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से सभी अनाधिकृत दुकानदारों, होलसेलरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.
