रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,आज आनन्दराम ढ़ानढ़ानिया सरस्वती शिशु मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा बैठक व प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर आर एन सिंह, केंद्रीय महामंत्री मिलिंद पांडे, क्षेत्रीय मंत्री वीरेंद्र विजय ,जिला उपाध्यक्ष डाक्टर अशोक ने अपने संबोधन में विश्व हिंदू परिषद के तहत भारत का विकास विषयों पर वार्ता रखी, प्रेसवार्ता में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रविंद्र नारायण सिंह ने कहा कि छल, कपट, लोभ, लालच तथा जोर जबरदस्ती से हिंदुओं के धर्मांतरण का घोर विरोध करती है।
इस प्रकार का धर्मांतरण गैर कानूनी एवं संविधान विरोधी है, मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि धर्मांतरण रोकने का केंद्रीय कानून बनाया जाए, संविधान सम्मत धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत को ताक पर रखकर मुस्लिम पुष्टिकरण हेतु वफ्स बोर्ड को दिए गैर कानूनी अधिकार हिंदू धर्मांतरण के मौलिक अधिकार का हनन करती है, इस प्रकार के कानून को समाप्त किए जाएं।
इस बैठक में दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।