जिलाधिकारी ने दिए श्रावणी मेला के पुर्व सभी तैयारीयां पुर्ण करने का निर्देश
निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर सुल्तानगंज के विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कि तैयारी को लेकर अजगैबीनाथ धाम मे जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन पहुचे।इस दौरान पहले तिलकपुर स्टेडियम ,खादी भंडार प्रांगण,मुरारका कॉलेज,जहाज घाट ,अजगैबीनाथ गंगा घाट,कृष्णानंद स्टेडियम, सरकारी बस स्टेण्ड, सरकारी धर्मशाला, कच्ची कांवडिया पथ सहित अन्य जगहों का निरक्षण कर जायजा लिया।इस दौरान तमाम अधिकारियों को जल्द से जल्द पेंटिंग, गंगा घाट कि बेरिकेडिंग, बिजली कि व्यवस्था, पार्किंग स्थल चिन्हित करते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने कि बात कही।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि श्रावणी मेला को लेकर तैयारी जोर शोर पर है। उम्मीद है श्रावणी मेला से पहले सारी व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी।श्रावणी मेला के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक किये जाएगे। वहीं उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल चिन्हित कर लिये गए हैं। बाहर से आनेवाले कांवडियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए विशेष तैयारी कि जा रही हैं।साथ ही एसएसपी बाबुराम ने मिडिया को बताया कि कांवड़ियों कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए हमलोगों ने रणनीति बना रखी है। सैकड़ों पुलिस बल जिसमें महिला और पुरुष की तैनाती रहेगी।
इस दौरान अपर समार्हता राजेश झा राजा,एसडीओ धन्नजय कुमार,सिविल सर्जन उमेश शर्मा,डीएसपी डॉ.गौरव कुमार, सर्किल इस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर,सीओ शंभुशरण राय,विडिओ मनोज कुमार,मुर्मु, कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार, हेल्थ मैनेजर चंदन कुमार,थानाध्यक्ष लाल बहादुर, बाथ थाना प्रभारी मनीष कुमार,शांहकुण्ड थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह,कोतवाली थाना प्रभारी रामप्रीत कुमार,विद्युत विभाग के एसडीओ, पीएचडी विभाग के एसडीओ सहित तमाम कर्मचारी एंव अधिकारी मौजूद थे।