नारायणपुर : जे पी कॉलेज नारायणपुर की एनएसएस इकाई ने विश्व पृथ्वी दिवस पर सोमवार को पर्यावरण संरक्षण व संधारणीय जीवन के महत्व पर चर्चा किया गया. छात्रों व संकाय सदस्यों ने पर्यावरण संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम में भाग लिया. एनएसएस स्वयंसेवकों ने पुनर्चक्रित सामग्रियों से पक्षियों और अन्य जानवरों के लिए पेयजल प्रतिष्ठानों का निर्माण किया. कार्यक्रम अधिकारी रीतिका गौतम ने बताया कि इसके अलावे कचरे को कम करने , पुन: उपयोग करने और पुनर्चक्रण के.
महत्व पर प्रकाश डाला गया.पहले से लगाए गए पेड़ों को पानी देकर उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी ली गयी. स्वच्छता और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए आस-पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान भी चलाया गया. जहाँ भी संभव हो अपशिष्ट पदार्थों को रिसाइकिल करने पर ध्यान केंद्रित किये जाने की बात कही गयी.मौके पर प्रो रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव , प्रो शैलेंद्र कुमार, प्रो राजकिशोर महतो ,प्रो जुलेश्वर कुशवाहा सहित अन्य संकायाध्यक्ष एनएसएस के स्वयंसेवक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद रहे.