भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर,विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पिछले एक सप्ताह से चल रहे कार्यक्रम के तहत आज आखिरी दिन नर्सों के द्वारा सदर अस्पताल से रैली निकाली गई। जिसे सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली सदर अस्पताल से निकलकर घंटाघर, आदमपुर, मनाली चौक, कचहरी होते हुए सदर अस्पताल में आकर समाप्त हुआ। सिविल सर्जन ने बताया कि एड्स को लेकर आम लोगों के बीच जागरूकता को लेकर 25 नवंबर से कार्यक्रम किया जा रहा था और आज रैली निकालकर लोगों के बीच एड्स से बचने और इनके लक्षणों के बारे में आम लोगों को बताया गया। वही कैंप लगाकर जांच भी की गई। उन्होंने कहा कि जल्द ही एड्स से पूरे देश को छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि आम लोग जागरूक हुए हैं।