

भागलपुर की ऑब्स्टैटिक्स और गायनोलॉजिकल समिति की ओर से विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में नर्सों और चिकित्सकों ने भाग लिया।

रैली के दौरान विवाह चौधरी, वर्षा सिंह, प्रतिभा सिंह समेत कई महिला चिकित्सकों ने कैंसर से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य इस बीमारी को सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दे के रूप में पहचान दिलाना, जागरूकता बढ़ाना और गुणवत्तापूर्ण देखभाल, जांच, प्रारंभिक पहचान एवं उपचार को सुलभ बनाना है।

चिकित्सकों ने महिलाओं को कैंसर से सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने कैंसर के प्रति सतर्कता और समय पर जांच कराने का संकल्प लिया।