भागलपुर, विश्व डाक दिवस के अवसर पर डाक विभाग 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह ( नेशनल पोस्टल वीक )मना रही है, यह 5 दिनों तक चलने वाले डाक सप्ताह कार्यक्रम में प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं , आज 9 अक्टूबर को राष्ट्रीय डाक सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया गया वही 10 अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा 11 अक्टूबर को डाक संग्रह व डिजिटल इंडिया विषय पर बच्चों के बीच निबंध क्विज प्रतियोगिता का.
आयोजन किया जाएगा वहीँ साथ ही सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा 12 अक्टूबर को मेल्स व पार्सल दिवस कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा ,राष्ट्रीय डाक सत्ता के अंतिम दिन 13 अक्टूबर को अंतोदय दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें संगोष्ठी की जाएगी पिछडे व गरीबों के उत्थान पर परिचर्चा की जाएगी और आधार के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा जो प्रत्येक जिले में आयोजित होगा। यह जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के डाक महाद्यक्ष मनोज कुमार ने दी।