बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विक्रमशिला खुदाई परिसर के समीप और बटेश्वर स्थान परिसर मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पैनल अधिवक्ता श्री विपुल कुमार , श्री संतोष झा और PLV जयव्रत कुमार लाल एवं अभिषेक मिश्र के द्वारा पर्यटन के महत्व को बताया गया। उनके द्वारा यह बताया
कि विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को मनाया जाता है।
इसकी शुरुआत वर्ष 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के द्वारा हुई इस तिथि के चुनाव का मुख्य कारण यह था कि वर्ष 1970 में UN WTO की कानून को स्वीकारा किया गया। इसे वैश्विक पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास हेतु मील के पत्थर के रूप में देखा जाता है एवं इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व में इस बात को प्रसारित तथा जागरूकता फैलाने के लिए हैं कि किस प्रकार पर्यटन वैश्विक रूप से, सामाजिक, सांस्कृतिक,
राजनीतिक तथा आर्थिक मूल्यों को बढ़ाने में तथा आपसी समझ बढ़ाने में सहायता कर सकता है। विदित हो की विक्रमशिला संग्रहालय के प्रभारी के द्वारा अपेक्षित सहयोग न मिलने से यह प्रोग्राम खुदाई स्थल परिसर के बाहर किया गया जिसपर संबंधित अधिवक्ता ने रोष जताया और इसकी शिकायत करने की बात की हैं।