नवगछिया: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को व्यवहार न्यायालय नवगछिया परिसर में न्यायिक अधिकारियों ने पौधरोपण किया। विधिक सेवा समिति के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा परिसर में पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय नीरज बिहारी लाल ने की।
इस मौके पर मकंदपुर चौक पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण और इससे जुड़े अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन पैनल अधिवक्ता नंदलाल यादव ने किया। इस कार्यक्रम में पीएलवी रहीमउद्दीन और हरिवंश झा ने सहयोग किया।
अनुमंडल अस्पताल में भी पौधरोपण किया गया, जिसमें उपाधीक्षक डॉ. बी. दास, चिकित्सक ज्योत्सना झा, और प्रबंधक रमण कुमार आदि मौजूद थे। शैक्षणिक संस्थानों से लेकर अन्य जगहों पर भी विभिन्न संगठनों द्वारा पौधरोपण किए गए, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।