निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत साहबगंज इलाके बजरंगबली मंदिर के पास एक घर में हिस्सेदारी मांगने को लेकर आए दिन एक परिवार में भाई-बहन के बीच बराबर लड़ाई झगड़ा होते रहती है यहां तक की जान पर भी आफत आ जाती है। समाज के लोग इस बात को लेकर काफी परेशान हैं। एक दिन की बात हो तो कोई बात नहीं
।लगातार इसी हिस्सेदारी की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा का माहौल बना ही रहता है जिससे सामाजिक स्थिरता व माहौल भी बिगड़ जाता है। बताते चलें कि अरुण साह के घर मे उनकी बेटी हिस्सेदारी मांगने को लेकर काफी शोर-शराबा करती है। अरुण शाह ने तीनों बेटी को दान दहेज देकर शादी कर दी ।एक बेटी आईजीएमएस में जॉब करती है। दूसरे बेटी का पति रेलवे ड्राइवर है और तीसरी बेटी करीब 2 साल से वही अपने मायके में रहती है उसका कहना होता है कि हमारे पति कमाते नहीं है मैं कहां जाऊं ।मुझे इसमें हिस्सा चाहिए ।मैं इसी हिस्से से अपना गुजर-बसर करूंगी।
अरुण शाह का पुत्र अमित कुमार का कहना है पिताजी इस बात को लेकर काफी परेशान हैं। वही समाजवाले राजकुमार यादव सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की यह कैसा नियम बनाया है जिससे लगभग हर घर में बेटी की शादी हो जाने के बावजूद हिस्सेदारी की बात को लेकर आए दिन मार झगड़ा वह कल से लेकर जान पर आफत आने वाली बात हो जाती है आपसी दरार पड़ जाता है ।आखिर ऐसा क्यों?