बिहपुर- विश्व विरासत दिवस के मौके पर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र जयरामपुर बहियार के तीन हजार साल पूर्व केपुरातात्विक अवशेष को अपने दामन में समेटे गुवारीडीह टीले पर पहुंचे।जहां उन्होंने सर्वप्रथम मां कामा स्थान में पुजा किया और टीले का बारीकी से मुआयना भी किया.विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी ,वासुकी झा समेत कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
वही विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा गुवारीडीह का टीला अपने दामन में तीन हजार साल से भी अधिक का पुरातात्विक अवशेष को समेटे हुये हैं .लेकिन टीला कोसी कटाव से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.टीले को बचाने को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पायलट चैनल बनाया गया था।मैं सरकार से गुवारीडीह टीले को बचाने एवं पायलट चैनल को सरकार से बात करूंगा।साथ ही गुवारीडीह टीले क़ो बचाने क़ा संकल्प भी दोहराया.