रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,विश्वविद्यालय एफिलिएटेड प्राचार्य एवं सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी संघ भागलपुर द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के निवेदक डॉ सलाउद्दीन एहसान , साथ ही कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रदीप कुमार सिंह मीडिया से बात करते हुए अपनी कई मांगों को लेकर जानकारी दिए।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी मांगे हैं सरकारी अनुदान महाविद्यालय को उपलब्ध कराने में विलंब होने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वह जल्द से जल्द समयानुसार किया जाए साथ ही एफिलिएटेड महाविद्यालय के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए छात्रों की सीट वृद्धि की जाए,इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है जिसपर बच्चों का भविष्य टिका हुआ है साथ ही साथ विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति जल्द से जल्द हो इस पर भी कार्रवाई की जाए। एक दिवसीय धरना कार्यक्रम प्रदर्शन में दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।