

भागलपुर/ निभाष मोदी

विश्वविद्यालय छात्र कल्याण के अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र ने कहा- अवैध रूप से रह रहे छात्र जल्द करें हॉस्टल को खाली, वरना होगा एफआईआर
भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण के अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र की अध्यक्षता में उनके वैशम में एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में कॉलेज के सभी हॉस्टल इंचार्ज के साथ बैठक की गई। इस बैठक में हॉस्टलों से जुड़ी सारी समस्या से अवगत कराते हुए इसके समाधान के लिए बातें रखी गई। वहीं छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र ने हॉस्टल से जुड़ी सारी समस्या को सुनकर उनके समाधान के लिए कई अहम निर्णय लिए।

इस संबंध में डॉ योगेंद्र ने कहा कि हॉस्टलों की सारी कमियों को दूर किया जाएगा साथ ही साथ हॉस्टलों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वैसे छात्र जो पास आउट हो चुके हैं वह अवैध रूप से हॉस्टल पर कब्जा किए हुए है हैं उनको हॉस्टल खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया गया है यदि वह हॉस्टल खाली नहीं करता है तो वैसे छात्र-छात्राओं पर एफ आई आर किया जाएगा और उसका सर्टिफिकेट भी निरस्त कर दिया जाएगा।
