एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को दी चेतावनी, कहां -अगर रिजल्ट में गड़बड़ी को जल्द ठीक नहीं किया गया तो होगा चरणबद्ध आंदोलन
भागलपुर।तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी सेमेस्टर दो का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें कई छात्रों को 0.5, 1.5 एवं 2 नंबर से अधिकांश छात्रों को प्रमोट कर दिया गया अगर हम पूर्व की परीक्षा परिणाम सेमेस्टर 3 का देखें तो उसमें भी यही हाल किया गया था पूर्व में भी 0.5 नंबर से छात्रों को फेल दिया गया था विश्वविद्यालय की मानसिकता छात्रों को प्रताड़ित कर रही है ,बार-बार ऐसे घटनाओं के बावजूद भी विश्वविद्यालय इस पर कोई एक्शन नहीं ले रहा….
इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष तोमर, विभाग सह सयोजक कुणाल पाण्डेय, जिला सयोजक रोहित राज एवं अभिषेक कश्यप, द्वारा परीक्षा नियंत्रक से मिलकर अभिलंब परीक्षा परिणाम को ठीक किया जाए अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा और बार-बार ऐसे गलती को ध्यान में रखते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किया जाए जिससे छात्रों को बार-बार ऐसी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है.
वही विभाग सह संयोजक कुणाल पांडे ने बताया कि पूर्व में अगर भी पार्ट वन कॉमर्स का परीक्षा परिणाम देखेंगे तो उसमें भी पचास परसेंट छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी पाई गई तो उसे अभी तक प्रकाशित नहीं किया गया उसे जल्द प्रकाशित किया जाए विश्वविद्यालय छात्रों के मानसिक स्थिति के साथ खिलवाड़ कर रही है विश्वविद्यालय ऐसे गलतियों को अभिलंब सुधारे अन्यथा विद्यार्थी परिषद इसके लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय होगा।