भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा स्थानीय हाडियापट्टी स्थित कार्यालय पर प्रेस वार्ता की गई जिसमे विश्वविद्यालय की समस्याओं और आंदोलन की रूप रेखा के बारे में बताया गया।
विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर ने कहा कि सिर्फ भागलपुर ही नही बल्कि बिहार के तमाम विश्वविद्यालय के अराजक स्थिति के लिए राजभवन और सरकार संयुक्त रूप से जिम्मेदार है।आंदोलन के संबंध में उन्होंने बताया की सेशन लेट,परीक्षा,रिजल्ट एवं छात्रों की अन्य समस्याओं को देखते हुए अभाविप ने अबतक विश्वविद्यालय बंदी जैसे कदम से परहेज किया है उसके जगह पर रचनात्मक आंदोलन किया गया हैं।
विश्विद्यालय की प्रमुख 16 समस्याओं को उन्होंने मीडिया के सामने रखा जिसमे कुलपति की अनुपस्थिति,राज्य सरकार और कोर्ट के आदेश के बावजूद नामांकन में छात्राओं से लिए जा रहे शुल्क,दीक्षांत समारोह के नाम पर लिए गए शुल्क,ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया में गड़बड़ी,विश्वविद्यालय में संसाधनों की कमी,होस्टल की जर्जर व्यवस्था आदि प्रमुख रूप से थे।
विश्वविद्यालय संयोजक ने बताया की आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर ली गई है विभिन्न कैंपस में जल्द आंदोलन होगा।
प्रेस वार्ता में जिला संयोजक हैप्पी आनंद,नगर मंत्री कपिस शर्मा मौजूद थे।