निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में चैत्र उत्सव के कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि डॉ केडी प्रभात रामप्रवेश सिंह रजिस्ट्रार निरंजन प्रसाद सिंह डीएसडब्ल्यू गुरुदेव पोदार प्रोफेसर किरण सिंह के दीप प्रज्वलन से हुआ, संगीत विभाग के छात्र – छात्राओं ने कुलगीत की प्रस्तुति दी उसके बाद स्वागत गीत, चैती लोक धुनों पर गीत, भजन, ठुमरी के अलावे कई प्रस्तुतियों से छात्रों ने समा बांध दिया। वहीं फैनी मार्केट के कथक नृत्य की प्रस्तुति लोगों को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने अपना संबोधन रखा और राष्ट्रगान से कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।मीडिया से बात करते हुए संगीत विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि हिंदू नव वर्ष के पहले दिन चैत्र उत्सव का कार्यक्रम मनाने का मुख्य उद्देश्य है अपनी सभ्यता संस्कृति को संजोए रखना और पारंपरिक व लोक विचारों को जानना और समझना। कार्यक्रम में डॉ केडी प्रभात, डीएसडब्ल्यू रामप्रवेश सिंह ,रजिस्टार निरंजन प्रसाद सिंह, पूर्व डीएसडब्ल्यू गुरुदेव पोद्दार, प्रोफेसर किरण सिंह के अलावे संगीत विभाग के शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।