निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की लचर व्यवस्था के चलते आज पीजी अर्थशास्त्र सेमेस्टर फोर की एक छात्रा गस्त खाकर जमीन पर गिर पड़ी ।उसे उपचार के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया। उक्त छात्रा का नाम प्रिया कुमारी है जो पुंसिया की रहने वाली है। अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनिंदर कुमार सिंह ने बताया कि यहां बिजली की व्यवस्था नहीं है और प्रचंड गर्मी है और सुबह अल्पाहार कर के नहीं आई होगी इस कारण से हो सकता है इस लड़की की तबीयत बिगड़ी हो।
बताते चलें कि विश्वविद्यालय की स्थिति सचमुच काफी लचर व्यवस्था के साथ चल रही है। ना तो यहां स्थाई कुलपति है और ना ही समय पर सत्र चलता है। साथ ही साथ न तो पीने के पानी आपको मिलेंगे और ना ही बिजली की ही हर जगह सुविधा है। अब सवाल यह उठता है कि इसे दुरुस्त करेगा कौन ?जब स्थाई कुलपति ही नहीं है तो हम कैसी व्यवस्था का सपना देख सकते हैं? आए दिन कई विषयों को लेकर यहां प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करते नज़र आते हैं लेकिन बात वही की वही धरी रह जाती है। धरातल पर कुछ भी नहीं उतर पाता।