रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूर।
भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पेट की रिजल्ट की धांधली से संबंधित छात्र संगठन आइसा विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा के नेतृत्व में छात्रों को मिली आश्वासन के अनुसार आज परीक्षा नियंत्रक से वार्ता किया गया। वार्ता में आश्वासन और टाइम पर टाइम एवं गोल मटोल वाला रवैया के कारण आज विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने छात्र संगठन आइसा ने प्रभारी कुलपति हनुमान पांडे एवं परीक्षा नियंत्रक अरुण सिंह का पुतला दहन किया गया । छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन 14 फरवरी 2022 को परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया था 17 तारीख को प्रति कुलपति के नेतृत्व में।
विश्वविद्यालय के 4 डीन के साथ बैठक की जाएगी जांच कमेटी बनी है लेकिन 3 दिन बीत गया लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय में प्रति कुलपति उपस्थित नहीं है जिसके आक्रोश में आज पुतला दहन किया गया। मौके पर मौजूद पुतला दहन को संबोधित करते हुए आइसा के विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा ने कहा लगातार छात्र 15 दिन से परेशान हैं विश्वविद्यालय का चक्कर कटा रहे हैं, पुनः मूल्यांकन एवं फोटोकॉपी के चक्कर में विश्वविद्यालय प्रशासन डेट पर डेट दे रही है।
इस पुतला दहन के मौके पर आइसा नेता हेमंत कुशवाहा, विकास कुमार, अमित कुमार, बिन कुमार छात्र नेता पूर्व काउंसिल दीपाकर लाल, छात्र नेता प्रिरंजन कुमार, फैज खान के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।