


न्याय न मिलने पर दी जान देने की चेतावनी
भागलपुर के वार्ड नंबर 13 के पार्षद और सशक्त स्थायी समिति के सदस्य रंजीत मंडल सोमवार से विश्वविद्यालय थाना प्रभारी के अन्याय के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे भूख हड़ताल जारी रखेंगे, भले ही उनकी जान चली जाए।
रंजीत मंडल ने आरोप लगाया कि उनके आइसक्रीम पार्लर में कुछ दिन पहले आग लगी थी, जिसकी सूचना उन्होंने आवेदन देकर थाना प्रभारी को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बजाय, थाना प्रभारी ने उनके खिलाफ रेप, अटेम्प्ट टू मर्डर और आर्म्स एक्ट के तहत फर्जी एफआईआर दर्ज कर उन्हें झूठे केस में फंसाने की साजिश रची।

पार्षद रंजीत मंडल ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल, नेता प्रतिपक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, महापौर और उपमहापौर से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे भूखे ही जान दे देंगे, लेकिन अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे पार्षद के समर्थन में प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।
