विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति बिहार प्रदेश सह काष्ठ कर्मी संघ के तत्त्वज्ञान में भागलपुर जिलास्तरीय बैठक रविवार की बैठक नवगछिया स्थित मीरा भवन(मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के निकट)आयोजित किया गया है.इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि आजादी के पचहत्तर वर्षों बाद भी विश्वकर्मा के वंशज उपेक्षित हैं.इस समाज के जन्मजात इंजिनियर उद्योग धंधे के अभाव में मजदूरी पर निर्भर हैं.भारतीय वन अधिनियम में बिहार सरकार के संशोधन 19,1990 के अंतर्गत 5600प्राथमिकी दर्ज करने के कारण अठारह हजार काष्ठ कर्मी जेल जा चुके हैं.
उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बावजूद आरा मिल का अनुज्ञप्ति नहीं दिया जा रहा है.लकड़ी का स्थान प्लास्टिक ले रहा है.इस सुशासन की सरकार में बढई-लोहार-कमार-ठठेरा के खिलाफ सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक अत्याचार, दोहन,शोषण निरंतर जारी है.उन्होंने बताया कि इन्हीं समस्याओं पर विचार विमर्श करने हेतु जिलास्तरीय बैठक आयोजित किया गया है.जिसमें जिला पदाधिकारी भागलपुर के समक्ष किये 24जनवरी के प्रदर्शन को सफल बनाने की रूपरेखा तय किया जायेगा.उन्हौंने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष शंभू शर्मा,सचिव प्रदीप शर्मा,प्रदेश संयुक्त सचिव गोपाल प्रसाद शर्मा,मुखिया शांतिप्रियता देवी,पूर्व मुखिया द्वय राजेश कुमार, अशोक शर्मा,भीम शर्मा व योगेन्द्र शर्मा सहित सैकडों की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे.