

नवगछिया के मदन अहिल्या कॉलेज परिसर में विकसित भारत पर परिचर्चा आयोजित की गयी. परिचर्चा में महाविद्यालय के एनएसएस एवं एनसीसी के छात्राओं ने भाग लिया. विकसित भारत 2047 पर कॉलेज के नोडल पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने विस्तार से चर्चा की. एनएसएस प्रभारी सिया भगत ने छात्राओं को विभिन्न विधाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. विकसित भारत के पांच थीमों पर चर्चा की गयी. डॉ प्रमेाद कुमार यादव, धमेंद्र दास भी इस परिचर्चा में शामिल हुए.
