


नारायणपुर:प्रखंड क्षेत्र में विस्थापित गंगापुर दियारावासी ने बिहार सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा करके करीब 44 विस्थापितों ने झोपड़ी बना लिया है। इस तरह से अवैध कब्जा करने को लेकर नारायणपुर अंचला अधिकारी अजय कुमार सरकार ने 44 विस्थापितों को जमीन खाली करने के लिए 24 घंटा का समय दिया है जो समय आज दोपहर पूरा होगा। अब देखना यह है कि यदि विस्थापित गंगापुर दियारा वासी जमीन खाली नहीं करते हैं तो प्रशासन कैसे जमीन खाली करवाता है। इस जमीन का जिसे पर्चा मिल चुका है उसको किस प्रकार से यहां बसाया जा सकता है।
