नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखण्ड के लोकमानपुर के कटाव पीड़ित विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जाप नेता धर्मेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में कटाव पीड़ित विस्थापितों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया.
विस्थापितों ने खरीक प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट को जाम कर प्रदर्शन किया.
जाप नेता धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा की खरीक प्रखंड के लोकमानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 का 40 घर कोसी के उफान में कटकर कोसी में समा गया. लोकमानपुर के कटाव पीड़ित विस्थापित परिवार प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक गये. अंचलाधिकारी कटाव पीड़ितों का नहीं सुनते.
हम लोगों ने बीडीओं साहब से भी फरियाद किया. आवेदन देने के बावजूद भी कोई करवाई अभी तक नहीं किया. विस्थापित परिवार को आज तक वास जमीन और मुआवजा नही मिला है,स्थानीय विधायक, सांसद एक बार भी हम सब कटाव पीड़ितों का का हाल और सुध लेने वाला नहीं है कटाव पीड़ितों को अगर प्रशासन वास भूमि और मुआवजा प्रशासन नहीं देगी तो हम कटाव पीड़ित लोग लोग चक्का जाम करने को बाध्य होंगे. मौके पर सावन कुमार, रूपेश कुमार, बमबम ठाकुर, दिलखुश कुमार,चंदन मंडल, जय हिंद साह समेत लोकमानपुर के विस्थापित कटाव पीड़ित ग्रामीण मौजूद थे.