

निभाष मोदी, भागलपुर।

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में विश्वविद्यालय एफिलेटेड प्राचार्य एवं सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी संघ भागलपुर द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस धरना कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रदीप कुमार सिंह एवं निवेदक डॉक्टर सलाउद्दीन एहसान के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे

।इनलोगों की मांगे हैं की जल्द से जल्द सरकारी अनुदान महाविद्यालय को उपलब्ध कराई जाए जिससे शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके, विलंब होने के कारण एफिलिएटिड महाविद्यालय के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए छात्रों को सीट वृद्धि नहीं होने का कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस पर भी विश्वविद्यालय जल्द से जल्द विचार करें और सबसे अहम मुद्दा जो है वह है विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति के संबंध में। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कई घंटों प्रशासनिक अधिकारियों के विरोध में नारेबाजी होते देखी गई।

