अनुदानित शिक्षक कर्मचारियों के प्रति कुलपति का रवैया पूर्णरूपेण उदासीन
भागलपुर,वित्त रहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघ के द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में लगातार 16वें दिन भी प्रदर्शन जारी है, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत जितने भी एफिलिएटिड कॉलेज हैं वहाँ के शिक्षकों और कर्मियों के लिए 3 महीने पहले राशि आ चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी शिक्षकों और कर्मचारियों को यह राशि नहीं मिली है ,इसको लेकर यह प्रदर्शन जारी है,
प्रदर्शनकारी वित्त रहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर जवाहरलाल सिर्फ टालमटोल कर रहे हैं उन्हें शिक्षकों के वेतन से कमीशन चाहिए इसलिए इस तरह की बातें कर रहे हैं उन्होंने यह भी बताया कि कुलपति का कहना हो रहा है कि वित्त पदाधिकारी नहीं है उनके आने के बाद ही यह राशि मुहैया कराई जाएगी लेकिन यह आज की बात नहीं है 3 महीने से यह टालमटोल किया जा रहा है जिससे शिक्षकों की स्थिति काफी.
दयनीय हो गई है वह घर परिवार चलाने में असमर्थ हो रहे हैं वहीं हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए सभी शिक्षकों ने कुलपति के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर हम लोगों की बातों को जल्द से जल्द नहीं माना गया तो विश्वविद्यालय में तालाबंदी करेंगे और यहां के सारे कामकाज ठप कर देंगे, गौरतलब हो कि वित्त रहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघ के इस प्रदर्शन में दर्जनों शिक्षक लगातार 16 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कुलपति का रवैया पूर्णरूपेण उदासीन है जिससे अनुदानित शिक्षक कर्मचारी काफी आक्रोशित है।