

बजट में किसानों, छात्रों से लेकर महिलाओं तक का रखा गया है ख्याल
स्वास्थ्य क्षेत्र में 20 हजार 335 करोड़, शिक्षा के लिए 60 हजार 964 करोड़ रुपये होंगे खर्च
358 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज, रेफरल अस्पताल, चिकित्सा सुविधा केंद्र व सभी प्रमंडलों में कैंसर अस्पताल खुलेंगा
नवगछिया। वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने कुल दस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया है, जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र पर विशेष फोकस किया गया है। उक्त बातें बिहपुर एनडीए कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक इं शैलेंद्र ने रविवार को कही। श्री शैलेंद्र ने कहा कि इस बार स्वास्थ्य क्षेत्र पर 20 हजार 335 करोड़ रुपया खर्च होगा। बजट में किसान और छात्रों से लेकर महिलाओं तक का ख्याल रखा गया है। इस साल तीन लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया है। इस बजट में शिक्षा के लिए 60 हजार 964 करोड़ रुपये रखे गए हैं। 358 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खुलेगा। बड़े अनुमंडलों में रेफरल अस्पताल बनेगा। 08 नगर चिकित्सा सुविधा केंद्र व सभी प्रमंडलों में कैंसर अस्पताल खुलेंगा। कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास, प्रमुख शहरों में पिंक बस चलेंगे। जिसमें चालक और कंडक्टर महिला होंगी। होम स्टे योजना को बढ़ावा दिया जायेगा।महिला गाइड बहाल होंगी। 358 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज व बड़े अनुमंडलों में रेफरल अस्पताल का निर्माण होगा। स्वास्थ्य विभाग के लिए 20 हजार 335 करोड़, गृह विभाग को 17 हजार 831 करोड़, ऊर्जा क्षेत्र के लिए 13 हजार 484 करोड़ रुपये व एससी-एसटी के लिए 1735 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। बेगूसराय में कैंसर अस्पताल खुलेगा। यह इस बजट की एक बड़ी घोषणा है। सड़क, शहरों के विकास, सिंचाई, पर्यटन और खेल जैसे क्षेत्रों के लिए भी अच्छी खासी राशि आवंटित की गई है। इससे राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी। पर्यटन को बढ़ावा देने से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे, निजी निवेश को प्रोत्साहित करने पर भी इस बजट में ज़ोर दिया गया है। वेतन और पेंशन के लिए 1 लाख 60 हजार 696 करोड़ व सकल ऋण के लिए 55 हजार 737 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। आपदा प्रबंधन के लिए 9204 करोड़ रुपये और स्थानीय निकायों के लिए 7118 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।बजट में निजी निवेश को प्रोत्साहित किया गया है। रोजगार युक्त निवेश को बढ़ावा देने की बत कही गई। विधायक ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट से तीन महीने में हवाई जहाज उड़ेगा। राजगीर में सुल्तानगंज और रक्सौल में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा। वाल्मिकीनगर, मुंगेर, सहरसा और मुजफ्फरपुर में छोटे हवाई जहाजों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी।