नारायणपुर – जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्रभारी प्राचार्य डा. सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को टीएमबीयू के कुलसचिव को आवेदन देकर वित्तीय प्रभार देने का मांग किया है।उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य ने बताया कि बिना वित्तीय प्रभार के इंटरमीडिएट सत्र 2023 – 24 के छात्र-छात्रों का पंजीयन होना अंसभव लग रहा है।क्योंकी शुल्क भुगतान के बाद ही बिहार बोर्ड में पंजीयन की प्रक्रिया शुरू होती है।इसलिए ससमय बोर्ड को शुल्क उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में लगभग 880 छात्र-छात्राओं
का भविष्य अधर में लटक जाएगा।वित्तीय प्रभार नहीं मिलने पर विलंब शुल्क प्रति छात्र 150 रूपया महाविद्यालय को देना पड़ सकता है।
वित्तीय प्रभार की मांग को लेकर कुलसचिव को आवेदन ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर November 30, 2023 November 29, 2023Tags: Vittarya parbhar ki mang